s

कक्षा 8 विषय गणित की परीक्षा तैयारियों हेतु 30 बहुविकल्पीय महत्वपूर्ण अभ्यास प्रश्न | Objective type questions for exam 8th maths

By: RF Tembhre   Copy        Share
 (516)         1649

प्रश्न 1 - दो संख्याओं का योगफल 15 है और उनका गुणनफल 56 है, तो वे कौन सी संख्याएँ हैं―
(A) 7 और 8
(B) 6 और 9
(C) 5 और 10
(D) 4 और 11
उत्तर - (A) 7 और 8

प्रश्न 2 - एक आयत की लम्बाई 10 सेमी और चौड़ाई 5 सेमी है, तो उसका क्षेत्रफल होगा―
(A) 50 वर्ग सेमी
(B) 55 वर्ग सेमी
(C) 15 वर्ग सेमी
(D) 25 वर्ग सेमी
उत्तर - (A) 50 वर्ग सेमी

प्रश्न 3 - 12 से 20 तक के पूर्णांकों का योगफल क्या होगा―
(A) 156
(B) 136
(C) 128
(D) 120
उत्तर - (A) 156

प्रश्न 4 - यदि किसी त्रिकोण का क्षेत्रफल 24 वर्ग सेमी है और उसकी आधार 6 सेमी है, तो उसकी ऊँचाई होगी―
(A) 4 सेमी
(B) 8 सेमी
(C) 6 सेमी
(D) 12 सेमी
उत्तर - (B) 8 सेमी

प्रश्न 5 - किसी त्रिकोण के कोण 60°, 60° और 60° हैं, तो वह त्रिकोण किस प्रकार का होगा―
(A) समकोण त्रिकोण
(B) समद्विबाहु त्रिकोण
(C) समबाहु त्रिकोण
(D) कोणीय त्रिकोण
उत्तर - (C) समबाहु त्रिकोण

प्रश्न 6 - एक घन के विकर्ण की लम्बाई 10√3 सेमी है, तो उसका आयतन होगा―
(A) 100 सेमी³
(B) 1000 सेमी³
(C) 1000√3 सेमी³
(D) 500 सेमी³
उत्तर - (B) 1000 सेमी³

प्रश्न 7 - दो संख्याओं का गुणनफल 72 है और उनका अंतर 4 है, तो वे कौन सी संख्याएँ हैं―
(A) 8 और 9
(B) 6 और 12
(C) 9 और 8
(D) 6 और 10
उत्तर - (B) 6 और 12

प्रश्न 8 - एक गोलाकार मैदान का व्यास 14 मीटर है, तो उसका परिमाण होगा―
(A) 44 मीटर
(B) 28 मीटर
(C) 22 मीटर
(D) 7 मीटर
उत्तर - (A) 44 मीटर

प्रश्न 9 - किसी त्रिकोण के कोण 90°, 45°, और 45° हैं, तो वह त्रिकोण किस प्रकार का होगा―
(A) समकोण त्रिकोण
(B) समबाहु त्रिकोण
(C) समपसरी त्रिकोण
(D) कोणीय त्रिकोण
उत्तर - (A) समकोण त्रिकोण (और साथ ही यह समद्विबाहु भी है)

प्रश्न 10 - यदि किसी घन का क्षेत्रफल 6 सेमी² है, तो उसका आयतन होगा―
(A) 216 सेमी³
(B) 2160 सेमी³
(C) 36 सेमी³
(D) 64 सेमी³
उत्तर - (A) 216 सेमी³

प्रश्न 11 - किसी त्रिकोण का क्षेत्रफल 30 वर्ग सेमी है और उसकी आधार 6 सेमी है, तो उसकी ऊँचाई होगी―
(A) 5 सेमी
(B) 10 सेमी
(C) 12 सेमी
(D) 15 सेमी
उत्तर - (B) 10 सेमी

प्रश्न 12 - एक आयत का क्षेत्रफल 48 वर्ग सेमी है, और उसकी लम्बाई 8 सेमी है, तो उसकी चौड़ाई होगी―
(A) 6 सेमी
(B) 4 सेमी
(C) 3 सेमी
(D) 5 सेमी
उत्तर - (A) 6 सेमी

प्रश्न 13 - एक घन के एक फेस (मुख) के विकर्ण की लम्बाई 10√2 सेमी है, तो उसका आयतन होगा―
(A) 100 सेमी³
(B) 1000 सेमी³
(C) 500 सेमी³
(D) 200 सेमी³
उत्तर - (B) 1000 सेमी³

p>प्रश्न 14 - किसी आयत का क्षेत्रफल 72 वर्ग सेमी है, और उसकी लम्बाई 9 सेमी है, तो उसकी चौड़ाई होगी―
(A) 8 सेमी
(B) 6 सेमी
(C) 10 सेमी
(D) 4 सेमी
उत्तर - (A) 8 सेमी

प्रश्न 15 - किसी संख्या का गुणनफल 49 है, और उसका घटक 7 है, तो वह संख्या होगी―
(A) 14
(B) 7
(C) 21
(D) 49
उत्तर - (B) 7

प्रश्न 16 - एक घन के क्षेत्रफल का कुल योगफल 150 सेमी² है, तो उसका आयतन होगा―
(A) 125 सेमी³
(B) 400 सेमी³
(C) 1000 सेमी³
(D) 2160 सेमी³
उत्तर - (A) 125 सेमी³

प्रश्न 17 - किसी त्रिकोण के कोण 90°, 45°, और 45° हैं, तो वह त्रिकोण होगा―
(A) केवल समद्विबाहु त्रिकोण
(B) केवल समकोण त्रिकोण
(C) समकोण तथा समद्विबाहु त्रिकोण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (C) समकोण तथा समद्विबाहु त्रिकोण

प्रश्न 18 - एक आयत का क्षेत्रफल 54 वर्ग सेमी है, और उसकी चौड़ाई 6 सेमी है, तो उसकी लम्बाई होगी―
(A) 9 सेमी
(B) 8 सेमी
(C) 6 सेमी
(D) 7 सेमी
उत्तर - (A) 9 सेमी

प्रश्न 19 - किसी घन की एक भुजा 4 सेमी है, तो उसका आयतन होगा―
(A) 64 सेमी³
(B) 256 सेमी³
(C) 16 सेमी³
(D) 128 सेमी³
उत्तर - (A) 64 सेमी³

प्रश्न 20 - किसी आयत के परिमाण का सूत्र है—
(A) लम्बाई + चौड़ाई
(B) 2 × (लम्बाई + चौड़ाई)
(C) 4 × लम्बाई × चौड़ाई
(D) (लम्बाई × चौड़ाई)²
उत्तर - (B) 2 × (लम्बाई + चौड़ाई)

प्रश्न 24 - एक आयत का परिधि क्या होता है, यदि उसकी लम्बाई 8 सेमी और चौड़ाई 5 सेमी हो?
(A) 20 सेमी
(B) 30 सेमी
(C) 40 सेमी
(D) 50 सेमी
उत्तर - (B) 30 सेमी

प्रश्न 25 - एक आयत की लम्बाई 12 सेमी और चौड़ाई 6 सेमी है, तो उसका क्षेत्रफल क्या होगा?
(A) 72 सेमी²
(B) 96 सेमी²
(C) 108 सेमी²
(D) 144 सेमी²
उत्तर - (A) 72 सेमी²

प्रश्न 26 - एक त्रिकोण का क्षेत्रफल 36 वर्ग सेमी है और उसकी आधार 9 सेमी है, तो उसकी ऊँचाई क्या होगी?
(A) 6 सेमी
(B) 4 सेमी
(C) 12 सेमी
(D) 9 सेमी
उत्तर - (A) 6 सेमी

प्रश्न 27 - किसी त्रिकोण की ऊँचाई 8 सेमी और आधार 10 सेमी है, तो उसका क्षेत्रफल क्या होगा?
(A) 40 वर्ग सेमी
(B) 48 वर्ग सेमी
(C) 50 वर्ग सेमी
(D) 60 वर्ग सेमी
उत्तर - (B) 48 वर्ग सेमी

प्रश्न 28 - एक घन के प्रत्येक कोण में कितना कोणीय विकर्ण होता है?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 6
उत्तर - (B) 3

प्रश्न 29 - एक समकोण त्रिकोण का अनुपात 3:4:5 है, तो उसका क्षेत्रफल क्या होगा, यदि उसकी एक भुजा 6 सेमी हो?
(A) 9 सेमी²
(B) 12 सेमी²
(C) 18 सेमी²
(D) 24 सेमी²
उत्तर - (B) 12 सेमी²

प्रश्न 30 - एक घन का एक कोणीय विकर्ण 12√3 सेमी है, तो घन का आयतन क्या होगा?
(A) 144 सेमी³
(B) 1728 सेमी³
(C) 216 सेमी³
(D) 72 सेमी³
उत्तर - (C) 216 सेमी³

आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope, the above information will be useful and important.)
Thank you.
R.F. Tembhre
(Teacher)
EduFavour.Com

Comments

POST YOUR COMMENT

Categories

Subcribe

Note― अपनी ईमेल id टाइप कर ही सब्सक्राइब करें। बिना ईमेल id टाइप किये सब्सक्राइब नहीं होगा।